Ads

Meesho App: Meesho App से पैसे कैसे कमाएं? (2023)

Meesho App एक ऐसा App है जिसके मदद से आप हर महीने 20 से 25 हज़ार रूपए कमा सकते हैं। आपने अगर कभी पइसे कमाने वाले अप्प क बारे में सर्च किया होगा तो आपने मीशो अप्प का नाम जरूर सुना होगा।  


वैसे तो इंटरनेट पर काफी सरे अप्प मौजूद है जो आपको हज़ारो रूपपये कमाने का मौका देते है और मीशो भी उनमे से एक है। 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस अप्प का उपयोग करते है जिससे ये साफ़ है की ये एक पैसे कमाने के लिए काफी विश्वसनीय अप्प है।  


Meesho App: Meesho App से पैसे कैसे कमाएं? (2023)

इंटरनेट पर काफी सरे अप्प है जिनका उपयोग आपने किया होगा जहाँ आप पैसे कमाने गए होंगे लेकिन आपका सिर्फ समय बर्बाद हुआ होगा। लेकिन मीशो अप्प पर कोई भी भरोसा कर सकता है। इस पर काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। 


मीशो App की लोकप्रियता का एक कारण यह भी है की इसमें कोई पैसे नहीं लगाना पड़ता यानि बिना इन्वेस्टमेंट के कही से भी पैसा कमाया जा सकता है। इस अप्प पर काम करने क लिए आपको ज्यादा झंझट की भी जरुरत नहीं है क्योकि आप अपने मोबिल से ही इस अप्प पर काम करते है।  


आप काम से काम एक बार इस आर्टिकल को अच्छे से जरूर पढ़े क्योकि हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे की मीशो अप्प क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे। साथ ही इसपर ''ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते है और इसके फीचर क्या क्या है ?''

Meesho App क्या है?

ये इंडिया का सबसे बड़ा Reselling App है जहाँ आपको लगभग सभी बड़ी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट लिस्ट मिल जाते है। यहाँ प्रोडक्ट इतने काम दाम पर मिलते है की आप अगर उस को सेल कर दे तो काफी आसान और अच्छी कमाई कर सकते है।  


ये ऑनलाइन प्लेटफार्म पब्लिक के लिए खरीददारी का बहुत आसान और सस्ता माध्यम है। लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा पसंद करते है क्योकि इनको यहाँ सस्ता सामान मिलता है वो भी बिना किसी मोल भाव के। मतलब यहाँ कस्टमर्स बढ़ने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती।


Read: How to Start Spice Business in India


ये सच है की लोग ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ बढ़ रहे है और भारत में काफी कम्पनिया आ चुकी है। उदहारण के लिए फ्लिपकार्ड, अमेज़न। लेकिन मीशो इन सब से काफी बेहतर है क्योकि यहाँ आप अपने प्रोडक्ट को अपने कीमत पर बेचते है और मुनाफा लेते है।  


उदहारण के लिए अगर कोई प्रोडक्ट 200 रुपये का है तो उसे आप अपने कीमत यानि 200, 350 या फिर 400 तक में भी बेच सकते है। अगर आप 150 रुपये का सामान 350 में बेचते है तो उसमे से कीमत यानि200 रुपये और डिलीवरी चार्ज के आलावा जो भी बचता है वो आपकी इनकम है। मान लीजिये आपने 100 रुपये का सामान 300 में बेचा और उसकी डिलीवरी चार्ज 50 रुपये थी तो आपकी इनकम 250 रुपये की होगी।  


तो इस तरह मीशो अप्प से रेसलिंग करके आप ऑनलाइन इनकम बनाते है वो भी मोबाइल का इस्तेमाल करके। लेकिन उसके लिए आपको पहले इस अप्प को डाउनलोड करना पड़ता है और इन्टॉल करने के बाद इस पार अकाउंट बनाना पड़ता है। तो आईये इसके बारे में भी बात कर लेते है

Meesho App Use कैसे करें?

Step-1: मेशो एप्लिकेशन Use करने के लिए Meesho website पर Jaye.

Step-2: अब सेलफोन नंबर पर एक खाता स्थापित करें और बनाएं  

Step-3:  जैसे ही आप सेलफोन नंबर डालते हैं, आपका नंबर ओटीपी में प्रवेश करने के बाद आपके Meesho

एप्लिकेशन में  एक खाता है।

Meesho Apps से पैसे कैसे कमाए? 2023

मीशो अप्प का इस्तेमाल बहुत ही आसान है क्युकी आपको सिर्फ प्रोडक्ट का लिंक श्री करना होता है वो भी आपके सोशल मिडिया अप्प पर जैसे की whatsapp एंड facebook। इसे और अच्छे से जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स पढ़े।

For You 

मीशो अप्प का इस्तेमाल करते समय सबसे पहले होम स्क्रीन ओपन होता है जहाँ बहुत सरे प्रोडक्ट देखने को मिल जाते है और इसके साथ साथ काफी सारे डील एंड ऑफर्स भी देखने को मिल जाते है। ये सबसे पहला ऑप्शन फॉर यू का होता है। 


Read: Rev Transcription Job Review 2023

Collections

कलेक्शंस Meesho App में दूसरा ऑप्शन है जहा सभी प्रकार की कैटेगेरी और प्रोडक्ट की लिस्ट देखने को मिल जाती है। यहाँ से आप अपनी पसंद के प्रोडक्ट को ढूंढ सकते है और चुन सकते है। उदहारण के लिए निचे एक लिस्ट दी गयी है :

Orders Section

इस सेक्शन में आपकी सभी ऑर्डर्स की जानकारी मिल जाती है। ये वो ऑर्डर्स है जो आपने अपने लिए या दुसरो क लिए किया होगा। इसके साथ ऑर्डर्स के दूसरी जानकारिया भी मिल जाती है जैसे की आपने सामान कितने में लिया और कितने में बेचा। 

Help Tab

मीशो अप्प की हेल्प सेक्शन में आपकी मदद करने के लिए मीशो अप्प से सम्बंधित सारी जानकारी दी गयी है। इस्सकी मदद से आप मीशो अप्प को काफी अच्छे से समझ सकते है और आपको काम करने में आसानी होती है। यहाँ मुख्या रूप से तीन तरह से आपको जानकारिया मिलती है जो की दोनों formate ,यानी वीडियो एंड आर्टिकल , मिल जाते है:

1) Contact Us Page: 

यहाँ आपको मीशो अप्प से संपर्क करने के लिए ईमेल एंड कांटेक्ट नंबर मिल जाता है। इसका सपोर्ट टाइम 10am से 7pm तक है। 

2) FAQ Section:

मीशो अप्प के बारे में लोगो के कई छोटे बड़े सवाल होते है जो की यहाँ जवाब के साथ मिल जाते है और ये आपकी मीशो अप्प के बारे में जानकारी बढ़ाते है।  

3) Blog Section:

Meesho एप्लिकेशन से संबंधित प्रत्येक जानकारी विस्तृत विवरण में विस्तृत की गई है जहां समय-समय पर जानकारी अपडेट की जाती है।

Account 

अकाउंट वाले सेक्शन में आपको आके अक्कोउट से रेलेटेड सारी डिटेल मिल जाती है। यहाँ आपको अपने अकाउंट का सेटअप करने के लिए काफी ऑप्शन मिल जाते है जैसे की bank account details , my payment, meesho credit, meesho community, refer and earn इत्यादि।


Read: CastingWords Transcription Jobs Review 2023

How to set up Meesho Account/ मीशो Account को कैसे Set up किया जाए

मीशो अप्प डाउनलोड करने के बाद आपको अप्प की अच्छे से सेटअप करनी होगा। तो फिर सेटअप करने के लिए हमारे दिए गए इन् स्टेप्स को फोलोव करे।  

My Bank Details

मीशो App पर अकाउंट बन जाने के बाद आपको आपके बैंक की साडी डिटेल सबमिट करनी होगी ताकि आपके अकाउंट में आपके किये गए काम का पैसा आता रहे। आपको ये जानकारिया सबमिट करनी होगी :

बैंक अकाउंट नम्बर, बैंक अकाउंट होल्डर का नाम, एंड IFSC Code और साथ ही चेक या बैंक पासबुक की फोटो।  

Profile Information

यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल में अआप्की साडी डिटेल्स फील करनी होती है। यहाँ आपका नाम, कांटेक्ट डिटेल्स , business name , आपकी एजुकेशनल एंड पेसोनाल डिटेल्स जैसी इंफॉर्मेशंस देनी होती है।  

Refer & Earn Program

आप मीशो App को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको सेटिंग में एक ऑप्शन देखने को मिलता है "refer & earn "। जब भी आप किसी को ये अप्प शेयर करते है तो उसके मीशो अप्प में ज्वाइन होने पर पैसे मिलते है जो की एक काफी अच्छा प्रोग्राम है और ये ऑनलाइन बुसिनेस्स को आपके लिए और ज्यादा फायदेमंद बना देता है। 

Meesho Credit

मीशो क्रेडिट वाले ऑप्शन में आपको आपके क्रेडिट और डेबिट इंफॉर्मेशंस मिल जाते है। ये आपके business के लिए काफी जरुरी ऑप्शन है। 

Business Logo

इस ऑप्शन में आपको आपके बुसिनेस्स के लिए लोगो तैयार करना होता है। ये काफी आसान है आपको बस आपके बस्सनेस का नाम लिखना है और ये अपने आप आपके लिए काफी सारे logo तैयार कर देता है। आपको बस कोई एक आपके पसंद का चुन लेना है।

Meesho App Features (के खासियत)

मेषों अप्प में काफी अच्छे फीचर है जो इसे एक लोकप्रिय और विश्वसनीय अप्प बनाते है।


यह उन सभी के लिए एक अच्छा विकल्प है जो "घर से काम"  पसंद करते हैं और निवेश नहीं करना चाहते हैं। इस एप्लिकेशन पर अपना व्यवसाय शुरू करने का लाभ इस तरह कुछ है:


1. आपको अच्छे क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स मिल जाते है

2. आपको बेचने के लिए प्रोडक्ट काफी काम दाम पर मिल जाते है 

3. ये प्रोडक्ट अच्छे ब्रांड वाले होते है 

4. Return की आसान सुविधा है 

5. Delivery के बाद भुगतान करने की सुविधा है 

6. कस्टमर के लिए भी सपोर्टिव है  

7. टाइम पर सभी पेमेंट होती है 

8. ट्रन्स्ज़ेक्शन्स सिक्युरिटी काफी अच्छी है 

9. HASSLE free है। 

Conclusion 

अगर आप एक स्टूडेंट है या आप पार्ट-टाइम एअर्निंग करना चाहते है तो मीशो एप्प से आप एक अच्छा अमाउंट कमा सकता है.


Suggested Reads 

How to Make Money with Meesho App?

What are the Best Survey Sites?

How to Make Money with YouTube?


Post a Comment

0 Comments