हेलो दोस्तों! आज मैं आपके लिए लाया हूँ कुछ अलग तरह का टॉपिक जिसमें आपको ये साफ़ हो जायेगा की आपको कहाँ पर काम करना चाहिए , YouTube पर या blog writing पर। सीधा सीधा बोलूं तो आज का टॉपिक है YouTube vs Blogging।
वैसे तो मेरे opinion में आपको दोनों जगह साथ ही काम शुरू कर देना चाहिए। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ की आप ब्लॉग को विडिओ के ज़रिये भी लोगो तक पंहुचा सकते है।
इससे ये दो फायदे है की आपका ट्रैफिक यूट्यूब और ब्लॉग दोनों जगह से आता है और आपके ऑडियंस काफी हद तक बढ़ जाते है। दूसरी बात ये की आप अपने पोस्ट के लिए बार बार नए टॉपिक्स नहीं ढूंढते क्यूकि दोनों का टॉपिक same होता है।
लेकिन फिर भी आप सिर्फ एक पर काम करना चाहते है तो में कुछ चीज़े बता देता हु जो की आपको ये चुनाव करने में मददगार होगा की कौन सा ऑप्शन बेहतर है।
जो लोग इन् चीज़ो के बारे में नहीं जानते पहले मैं उनको ये बता दूँ की Blogging क्या है ?
ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह ही होता है और हम उसे technical language में niche कहते है और ये किसी एक विषय पर आधारित होता है। ब्लॉग के ज़रिये हम अपनी knowledge and information शेयर करते है।
ये इनफार्मेशन blog पर आर्टिकल्स के रूप में लोगो तक पहुंचाया जाता है। कहने का मतलब ये है की अगर आपको किसी विषय के सम्बन्ध में अच्छा खासा ज्ञान है तो आप वो इनफार्मेशन पब्लिक को ब्लॉग्गिंग के ज़रिये दे सकते है।
YouTube के बारे में तो लगभग आप सब लोग जानते ही है। यहाँ हम किसी एक विषय के सम्बन्ध में वीडियो बनाते है और इसके ज़रिये इनफार्मेशन शेयर करते है।
ये [यूट्यूब] एक वीडियो streaming platform है और यहाँ पर आपको फ्री में अपना खुद का चैनल बनाना होता है। इसके कोई पैसे नहीं लगते।
YouTube vs Blogging: अब आप पूछेंगे की इनसे पैसा कैसे मिलेगा?
आपने कई बार गूगल पर कोई कंटेंट पढ़ते हुए देखा होगा की वहाँ अलग अलग कंपनी के एड्स आते है। यही चीज़े यूट्यूब पर भी आपने ज़रूर देखी होगी। बस आपको इन ads को अपने YouTube channels या blog पर दिखाने के पैसे मिलते है।
YouTube vs Blogging: Which is Best?
अब आईये हम कुछ पहलुओं पर ध्यान देते है जिससे आपको ये डिसिशन लेने में आसानी होगी की आपको कहा पर काम करना चाहिए। तो आईये शरू करे:
Earning Comparison for YouTube vs Blogging
यहाँ मैं सीधा सीधा बोलूं तो आपको YouTube से ज्यादा Blogging में ज्यादा मुनाफा होता है। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आप गूगल AdSense से ही earning करते है। लेकिन ब्लॉग में यूट्यूब से ज्यादा पैसा मिलता है।
Read: What are the Best Survey Sites?
यूट्यूब पर $1 कमाने के लिए आपके वीडियो की views आनी बहुत जरुरी है। ये कम से कम 3 से 4 हज़ार तक होनी चाइये। लेकिन अगर इतने व्यूज आपके ब्लॉग पर आ जाये तो आप $10 आराम से कमा सकते है।
What about Name & Fame
आज की दुनिया में चाहे आप कही चले जाये आपको वहाँ 4G इंटरनेट स्पीड मिल ही जायेगा। अब चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र।
ऐसे में अगर लोगो को कुछ भी जानना होता है तो वो गूगल के बजाएं YouTube पर सर्च करते है। ऐसा होने का एक ही कारण है , वो है लोगो की सुविधा। लोग लम्बी चौड़ी स्टोरी पढ़ने की बजाएं उसको देखना और सुनना पसंद करते है।
इसलिए आपको मै YouTube suggest करूँगा अगर आप name and fame के बारे में बात कर रहे हो तो। क्यूकि यहाँ लोगों को face to face connectivity मिलती है और लोग आपको face to face भी जान जाते है।
लेकिन Blogging में कोई आपके नाम को नहीं बल्कि काम को जानते है। YouTube Name & fame कमाने का Blogging से अच्छा तरीका है |
Do I Need to make any Investment for Blog or YouTube channel
वैसे तो आप अगर कोई भी काम करते है तो इन्वेस्टमेंट करनी ही होती है । ऐसे में ब्लॉग्गिंग की बात की जाये तो आपका खुद का Domain name and hosting खरीदना होता है।
लेकिन ये काफी कम रेट है दूसरे कामो की तुलना में। आपको एक साल में कम से कम 2000 से 3000 रुपये खर्च करने होंगे।
वैसे तो आप अपना फ्री ब्लॉग भी Blogger.com पर क्रिएट कर सकते है। लेकिन मेरे नज़र में अगर आप siriously Blogging स्टार्ट करना चाहते हो तो आपके पास डोमेन होना चाहिए।
दूसरी तरफ YouTube पर किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती।
जब आपका चैनल develp होने लगे और आपकी earning थोड़ी बहुत होने लगे तो आप वीडियो को और बेहतर बनाने वाली चीज़ो पर investment कर सकते है, [for example : camera , mice and video editing software ।]
What's The Best Time to Start Blog or Vlog
Blogging हो या फिर YouTube, आप यहाँ कभी भी काम कर सकते है। यहाँ कोई age या निर्धरित समय सीमा नहीं है।
अगर आप कोई और काम करते है तो आप यहाँ से extra income कर सकते है। अगर आप काम नहीं करते तो ये आपके लिए पॉकेटमनी का इंतेज़ाम कर देगा। यहाँ कोई भी और कभी भी अपनी knowledge के अनुसार काम कर सकता है।
Read: GoTranscript Transcription Jobs Review 2023
Is there any Pre-requirement for Blogging or YouTube
Blogging या YouTube पर काम करने के लिए आपके पास किस तरह का ज्ञान होना चाहिए। ये काफी important है क्यूंकि दोनों ही काफी अलग चीज़े है।
पहले YouTube की बात करते है। YouTube पर काम करने के लिए एक smartphone और उसमे इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
इस पर आप अपने स्क्रीन की रिकॉर्डिंग , आपके टैलंट [डांस या सिंगिंग जैसी चीज़े] या किसी इनफार्मेशन से related वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है ।
बस आपको अपने फ़ोन से वीडियो क्रिएट करना है और अपने चैनल पर अपलोड कर देना है।
Blogging के लिए आपको internet चलना भी आना चाहिए और साथ ही आपके पास pc या laptop होना चाहिए। और इसके अलावा आपके पास websites की अच्छी knowledge हो तो आप काफी जल्दी success हो सकते है।
What's The Success Time
अगर आप ये पूछे की आप कितने टाइम मै successful blogger या YouTuber बन जायेंगे तो मैं बस इतना ही बता सकता हूँ की इसका कोई फिक्स टाइम नहीं होता।
यहाँ आपको 6 महीने भी लग सकते है और 6 साल भी। ये सिर्फ आपके काम करने के तरीके पर निर्भर है।
यहाँ आपको सब्र से काम करना होता है क्योकि यहाँ से आपको passive income प्राप्त होती है। यानी आज काम किया तो उसका रिजल्ट कुछ समय के बाद देखने को मिलता ही।
Conclusion
अतः यह क्लियर है की दोनों ही प्लेटफार्म बेस्ट है बूत आप सक्सेसफुल यूटूबेर और ब्लॉगर बनते है या नहीं ये आपके मेहनत पर डिपेंड करता है।
मजे की बात ये है की आप यूटुबिंग एंड ब्लॉग्गिंग दोनों ही साथ में स्टार्ट कर सकते है। अगर आपको पैसे कामना है वो भी ऑनलाइन तो दोनों ही प्लेटफार्म बढ़िया है।
सो दोस्तों युटुब वस ब्लॉग्गिंग के इस ब्लॉग में अपने दोनों का कपरिसिओं देखा बूत मेरी सलाह मानिये तो आप दोनों ही स्टार्ट करे क्योंकी जय इनकम सोर्स मीन्स जायदा एअर्निंग options hai.
अगर आपका कोई डाउट है तो आप कमेंट कर सकते है साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है जिससे वे भी online money from YouTube and Blogging earn कर सके।
Suggested Posts
How to Create a YouTube Channel?
GMR Transcription Jobs Review 2023
Ways to Improve Writing Skills
0 Comments
Please do not place any spam links in the comment box.